Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

Show Some Love

Love Status In Hindi: दोस्तों, हमें पता है आप किसी ना किसी से बेहद प्यार करते है और प्यार का इज़हार करने के लिए सही शब्दों को ढूंढ रहे है.

अब आपकी तलाश ख़त्म हुई. आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Love Status In Hindi With Images का बेहद नया कलेक्शन सिर्फ आप दोस्तों के लिए.

प्यार हमेशा खूबसूरत होता है, और इसे सही तरीके से व्यक्त करना इस खूबसूरती को और बढ़ा देता है. प्यार को व्यक्त करने के लिए सही शब्दों का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है.

चाहे आप सोशल मीडिया पर अपनी फीलिंग शेयर करना चाहते हों या किसी खास व्यक्ति को अपने दिल की बात बताना चाहते हों, ये Love Status In Hindi आपके लिए सही विकल्प हो सकते हैं.

ये Love Status In Hindi न केवल आपके इमोशन को प्रकट करते हैं, बल्कि आपके रिश्तों को भी मजबूत बनाते हैं. जब आप अपने मन की बात इन Love Status In Hindi के माध्यम से शेयर करते हैं.

उम्मीद है कि आप इन Love Status In Hindi को अपने जीवन में अपनाएंगे और प्यार की खूबसूरत लम्हों को और भी खास बनाएंगे.

हमें अपने सुझाव Contact Us पर जरुर लिख भेजे. Love Status In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. हमारे साथ जुड़े रहे. अपना और अपनो का ख्याल रखे. राम राम!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English

Love Status In Hindi 

Love Status In Hindi 

Download Image

हमें क्या पता था मोहब्बत हो जाएँगी,
हमें तो सिर्फ आपका मुस्कराना पसंद था!


दिल में बसी हो किस्मत में क्यों नहीं,
सपने में आती हो हकीकत में क्यों नहीं!


तेरे सारे फ़ैसले मंजूर हैं ऊपर वाले,
मगर मुझे आख़िर में वही शख़्स चाहिए!


बेवजह है ️️तभी तो प्यार है,
वजह होती तो व्यापार होता!


कितना आसान ये सफर होगा,
जब तू मेरा हमसफर होगा!

ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में

Love Status In Hindi_NewDownload Image

दो सपने, जो बिलकुल नहीं देखना चाहते हम,
तुमसे जुदा होने का और तुम्हे खोने का!


प्यार वो नहीं जो दुनिया को दिखाया जाए,
प्यार वो है जो दिल से निभाया जाए!


हमें कहाँ मालूम था कि इश्क होता क्या है,
बस एक तुम मिले ओर जिंदगी मोहब्बत बन गयी!


सारी दुनिया की मोहब्बत को किनारा करके,
हमने रखा है सिर्फ खुद को तुम्हारा कर के!


तेरी याद क्यों आती है ये मालूम नहीं,
लेकिन जब भी आती है बहुत अच्छा लगता है!

ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में

Romantic Love Status In Hindi 

Romantic Love Status In Hindi Download Image

मैंने कब कहा तुम मिल जाओ मुझे,
गैर ना हो जाना बस इतनी सी हसरत है!


तू मिल गई है तो मुझपे नाराज है खुदा,
कहता है की तू अब कुछ मांगता ही नही!


याद रखने में ही भलाई है,
जान भी जा सकती है भुलाने में उसे!


अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
कोई बात नहीं मै हूं ना तुम्हारे साथ!


खुदकी मौत से भी डर नहीं लगता मुझे लेकिन,
तुझे खोने के ख्याल से भी आंखो में आसू आ जाते है!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Romantic Love Status In Hindi_NewDownload Image

झूठ बोलने में माहिर है वो शख्स,
तम्हे अपनी मोहब्बत का यक़ीन दिला ही देगा!


ज़िन्दगी यूँ ही कम है, प्यार के लिए,
फिर एक दूसरे से रूठकर वक़्त गँवाने की जरूरत क्या है!


मैं कुछ लिखूँ और तेरे अक्स की खुशबू न हो,
तौहीन होगी मेरे लफ़्ज़ों की!


कहाँ मिलता है कोई ऐसा शख़्स,
जो किसी एक का होकर रहे किसी एक से ही बातें करे!


तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश रहने का,
मेरा क्या, मेरी तो दुनिया ही तुम ️️हो!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

Sad Love Status In Hindi 

Sad Love Status In Hindi Download Image

कहने में तो मेरा दिल एक है लेकिन,
जिसको दिल दिया है वह हजारों में एक है!


रख लो मुझे कहीं तुम अपनी बाहों में छुपा कर,
नहीं लगता मेरा दिल अब एक पल भी कही तुमसे दूर जाकर!


न किसी का दिल चाहिए, न किसी की जान चाहिए,
जो मुझे समझ सके, बस ऐसा एक इंसान चाहिए!


आज तुम हर साँस के साथ याद आ रहे हो,
अब तुम्हारी याद रोक दूँ या अपनी साँस!


इश्क में फना होने का अब दस्तूर कहाँ,
मुसाफिर सा इश्क है आज यहाँ तो कल वहाँ!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Sad Love Status In Hindi_NewDownload Image

ना जाने कितनी दुआओं का सहारा होगा,
जब कोई हमारा सिर्फ हमारा होगा!


कोई अपना रिश्ता पूछे तोह बता देना,
​दो दिलो में एक जान बसती है हमारी!


मैं वहां जाकर भी मांग लूं तुझे,
कोई बता दे कुदरत के फैसले कहां होते है!


यारो ने तेरे आने की अफवाह उड़ा दी,
बाजार गया फूलो पर तनख्वाह उड़ा दी!


गम ने हंसने ना दिया जमाने ने रोने ना दिया,
नींद आई तो तेरी याद ने सोने न दिया!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Whatsapp Status In Hindi Love 

Whatsapp Status In Hindi LoveDownload Image

याद रखने में ही भलाई है,
जान भी जा सकती है भुलाने में उसे!


सीने से लगाकर तुमको बस यही कहना है,
मैं बस तुम्हारा हूँ और तुम्हारा ही रहना है!


पहले प्यार के लिए दिल जिसे चुनता है,
वो अपना हो न हो दिल पर राज हमेशा उसी का रहता है!


कितना अच्छा लगता है जब कोई कहता है,
प्लीज मेरे लिए अपना ख्याल रखना!


सुकून ही अलग है उस निंद में,
जो तुमसे बात करने के बाद आती है!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Whatsapp Status In Hindi Love_NewDownload Image

सबको प्यार करने के लिए हम इस दुनिया में आए थे,
पर बीच में आप जरा ज्यादा पसंद आ गए हो!


ख्वाहिश ए जिंदगी बस इतनी सी है कि,
साथ तुम्हारा हो और जिंदगी कभी खत्म ना हो!


नजर तो गई कइयो पर,
जिससे कभी ना हटी वह सिर्फ तुम हो!


दुनिया के लिए तुम एक इंसान हो,
लेकिन इस एक इंसान के लिए तुम पूरी दुनिया हो!


चलो पूरी कायनात का बँटवारा करते है,
तुम सिर्फ मेरे बाकी सब तुम्हारा!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में

Online Love Status In Hindi 

Online Love Status In Hindi Download Image

मोहब्बत ठंड जैसी है,
अगर लग जाये तो बीमार कर देती है!


तुझे हक़ है अपनी दुनिया में खुश रहने का,
मेरा क्या है मेरी तो दुनिया ही तुम हो!


तेरी एक झलक में हम खुद को भूला बैठे कसम से,
रोज़ तु आईने में खुद को कैसे देखती होगी!


मैं नही चाहता वो मेरे बुलाने से आए,
मैं चाहता हूँ वो रह ना पाए और बहाने से आए!


जो उम्र भर ना मिल सके,
उसे उम्र भर चाहना इश्क है!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Online Love Status In Hindi_NewDownload Image

जो आपके लिए रोता हो ना उसे कभी मत छोड़ना,
क्योंकि नसीब वालों को ही ऐसे चाहने वाले मिलते हैं!


यारो ने तेरे आने की अफवाह उड़ा दी,
बाजार गया फूलो पर तनख्वाह उड़ा दी!


तेरी आवाज मेरी जरूरत, तेरी मोहब्बत मेरी आदत,
तेरी खामोशी मेरी सजा, तेरी खुशी मेरी जिंदगी!


जब भी मैं तुम्हारी ओर देखता हूँ और,
मेरी आंखों के सामने अपना सारा जीवन देखता हूँ!


मैं चाँद तोड़ के लाने से तो रहा,
वो ज़िद करेगी तो इक आईना जरूर दे दूँगा!

ये भी पढ़े: Life Quotes In Hindi | Best 205+ लाइफ कोट्स इन हिंदी

2 Line Love Status In Hindi 

2 Line Love Status In Hindi Download Image

ढूंढने से नहीं मिलते हैं रूह से चाहने वाले,
खुद खुदा ढूँढ के देता है वो शख्स जो दिल को सुकून दे!


बेसक तुझे सब प्यार करते होंगे,
मगर ठंड में तुझे गले लगाकर प्यार तो मै ही करूंगा!


बिलकुल एक जैसे हैं हम दोनों,
उसका गुस्सा खत्म नहीं होता और मेरा प्यार!


कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मै चाह सकू तेरी तरह!


कभी खामोश बैठोगे तो कभी गुनगुनाओगे,
मैं उतना याद आऊंगा जितना मुझे भुलाओगे!

ये भी पढ़े: Good Morning Shayari In Hindi | बेस्ट 111+ गुड मोर्निंग शायरी हिंदी में

2 Line Love Status In Hindi_NewDownload Image

मोहब्बत हो कर भी हम तुम से छुपाते फिरते हैं,
तुम्हें अनदेखा कर फिर छुप छुप कर देखा करते हैं!


ना तू रूह, ना तू धड़कन, ना साँसों की डोरी है,
फिर भी जिन्दा रहने के लिए तू इतनी क्यों जरुरी है!


जब तुम पास होती हो,
तब दिल चाहता है की वक़्त रुक जाए!


मोहब्बत सरेआम नही बस एहसास होना चाहिए,
हम उन्हे चाहते हैं ये पता सिर्फ उन्हें होना चाहिए!


वादों की तरह इश्क भी आधा रहा,
मुलाकाते आधी रही इंतजार ज्यादा रहा!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari 2 Line In Hindi | बेस्ट 202+ दो लाइन ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude Status In Hindi Love 

Attitude Status In Hindi LoveDownload Image

तू हजार बार रूठे तो मना लू तुझे,
बस प्यार में शामिल कोई तीसरा ना हो!


तेरी मेरी बनती भी नहीं,
तेरे सिवा किसी और से जमती भी नहीं!


जो उम्र भर ना मिल सके,
उसे उम्र भर चाहना इश्क है!


मुझे बहुत प्यारी है तुम्हारी दी हुई हर निशानी,
चाहे वह दिल का दर्द हो या आंखों का पानी!


निगाह ए इश्क़ का अजीब ही शौक देखा,
तुम ही को देखा और बेपनाह देखा!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari In Hindi | जबरदस्त 178+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Attitude Status In Hindi Love_NewDownload Image

दिल की ख्वाहिश बस इतनी सी है मेरी,
तुमसे मुलाकात हो अंजाम कुछ भी हो!


आस-पास चाहे जितना हरापन हो,
पर सावन तुम्हारे आने से ही आता है!


प्यार जो करता है उनका दिल️ भी अजीब होता है,
यार जैसा भी हो खुदा से भी अजीज होता है!


मेरी जिंदगी में खुशियां तेरे बहाने से है,
आधी तुझे सताने से है आधी तुझे मनाने से है!


तुम्हे जीतनी दफा देखूं कम लगता है,
दिल बार बार बस तुमको देखता रहता है!

ये भी पढ़े: Sad Love Shayari In Hindi | बेस्ट 179+ सैड शायरी इन हिंदी

Love Attitude Status In Hindi 

Love Attitude Status In HindiDownload Image

प्यार तो दिल से होना चाहिये,
किस्मत का क्या है वो तो कभी भी बदल सकती है!


तुमने देखा है कभी चांद से पानी गिरते हुए,
मैने देखा है ये मंजर तुम्हें चेहरा धोते हुए!


मैं जब भी टूटता हूँ तो तुझे ढूंढता हूँ,
तु हमेशा कहती थी ना कि हम एक है!


नफरत के लिए वजह चाहिए,
प्यार तो बिना वजह ही होता है!


जरा जरा सी बात पर तकरार करने लगे हो,
लगता है तुम मुझे बेइंतिहा प्यार करने लगे हो!

ये भी पढ़े: Romantic Love Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ रोमेंटिक लव शायरी हिंदी में

Love Attitude Status In Hindi_NewDownload Image

लोग मुझसे मेरी खुशी का राज पूछते है,
कहो तो बता दूँ तुम्हारा नाम!


मेरा आज भी तू है, मेरा कल भी तू है,
मेरी हर मुश्किल का हल भी तू है!


सच्ची मोहब्बत में प्यार मिले न मिले लेकिन,
याद करने को एक चहरा ज़रूर मिल जाता है!


खरीददार बहुत थे इस दिल के,
बेच देते अगर इसमें तुम ना होते!


आदत इस दिल की आज भी नहीं बदली,
तेरी गली से गुजर कर हम आज भी अपना सब्र आजमाते हैं!

ये भी पढ़े: Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 221+ मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

Love Shayari Status In Hindi 

Love Shayari Status In Hindi Download Image

ना जाने क्यों तुझे देखने के बाद भी,
तुझे ही देखने की चाहत रहती है!


फ़र्क नही पड़ता अब तू खूबसूरत हो या ना हों,
दिल की तमन्ना है एक बार तो तेरा दीदार हो!


देर से ही मिलना,
लेकीन दूर तक चलना!


प्यार हमारा अधूरा नही रहेगा,
हम मिलेंगे इस जहाँ️ नहीं तो उस जहाँ️!


सच्ची मोहब्बत मिलना भी तकदीर होती है,
बहुत कम लोगों के हाथों में ये लकीर होती है!

ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी

Love Shayari Status In Hindi_NewDownload Image

मै नहीं जानता इस दुनिया में कब तक हूँ,
लेकिन जब तक हूँ सिर्फ आपका हूँ!


ज्यादा कुछ तो नहीं जानता मैं मोहब्बत के बारे में,
बस तुम सामने आते हो तो तलाश ख़तम हो जाती है!


आसान नहीं होता किसी, ताले की चाबी होना,
गहराई में समाकर दिल जीतना पड़ता है!


अगर तू वजह ना पूछे तो एक बात कहूँ,
बिन तेरे अब हमसे जिया नहीं जाता!


पता है हमें प्यार करना नहीं आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे किया है!

ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी

Facebook Status In Hindi Love 

Facebook Status In Hindi LoveDownload Image

तब से मोहब्बत हो गई है खुद से,
जब से उसने कहा अच्छे लगते हो!


उम्र नही थी इश्क करने की,
बस एक चेहरा देखा और गुनाह कर बैठे!


ताल्लुक हो तो रूह से ही हो,
दिल तो अक्सर भर ही जाते है!


चहरे से हसीन लोग तो बहुत मिल जाते हैं,
लेकिन जो दिल से हसीन हो वो किसम्मत से ही मिलता है!


सच बोलकर दस बार रुला लेना मुझे,
पर झूठ बोलकर कभी खुश मत करना!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी

Facebook Status In Hindi Love_NewDownload Image

अजीब सी बेताबी रहती है तेरे बिन,
मतलब रह भी लेते हैं और रहा भी नहीं जाता!


तुम्हें एहसास ही नही कितना इश्क़ है तुमसे,
बस रोज थोड़ा और तुमसे जुड़ते जाते हैं हम!


जगह जगह पर ढूंढ रहा तुझे, एक अपने दिल को छोड़ कर,
काश तेरा घर मेरे दिल में होता!


शिकायतों की भी अपनी इज़्ज़त है,
ये हर किसी से नहीं की जाती!


सुनो मेरी जान प्यार से प्यारी मेरी दिलरुबा,
मेरा ग़म कोई भी हो मेरी ख़ुशी तुम ही हो सिर्फ़ तुम!

ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में

FB Status In Hindi Love 

FB Status In Hindi Love Download Image

आपका प्यार मेरे लिए सिर्फ प्यार नही,
मेरे जीने को वजह भी है!


तलब ऐसी की सांसों में संभालूं तुझे,
किस्मत ऐसी की देखने को मोहताज हूँ!


बहुत खूबसूरत है जिंदगी ऐसा सुना था मैंने,
तुमको देखा तो यकीन आ गया!


चांदनी चाँद से होती है, सितारों से नहीं,
मोहब्बत एक से होती है, हज़ारो से नहीं!


इतनी मनमानीयां भी अच्छी नही होती,
तुम सिर्फ अपने ही नहीं मेरे भी हो!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी

FB Status In Hindi Love_NewDownload Image

मेरी मेहंदी वाले हाथों में तेरा हाथ हो,
ये देखकर सारी दुनिया जल के ख़ाक हो!


मेरी दुनिया है वह तक,
तेरा साथ है जहाँ तक!


मोहतरमा आज हम फिर तुम्हारी यादों में बह गए,
चाय पूरी पी ली मगर बिस्कुट रह गए!


दूरियां ही रहने दे मेरी जान,
करीब आए तो चर्चे बहुत होंगे!


बहुत मुश्किल से मिलता है वो एक दिल,
जो सच्ची मोहब्बत निभाने बाला हो!

ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी

Emotional Love Status In Hindi 

Emotional Love Status In Hindi Download Image

सच्चा प्यार करने वाला होगा तो,
जान छोड़ देगा पर साथ नही छोड़ेगा!


कोई नहीं जो तेरी कमी पूरी कर सके,
कोई नहीं जिसे मैं चाह सकू तेरी तरह!


शादी के बंधन प्यार की कमी से नहीं,
दोस्ती की कमी से टूटते है!


उनके ख्याल भर से रंगीन हो जाती है ये फ़िज़ा,
आ गए जो पहलू में तो न जाने क्या समां होगा!


प्यार मोहब्बत आशिकी ये बस अल्फाज थे,
मगर जब तुम मिले तब इन अल्फ़ाजों को मायने मिले!

ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी

Emotional Love Status In Hindi_NewDownload Image

इन आँखों को जब तेरा दीदार हो जाता है,
दिन कोई भी हो लेकिन त्यौहार हो जाता है!


तेरी याद तेरी बाते बस तेरे ही फ़साने है,
हाँ हम कुबूल करते है हम तेरे ही दीवाने हैं!


हजारो महफिले हैं और लाखों मेले हैं,
लेकिन जहाँ तुम नही वहाँ हम बिलकुल अकेले हैं!


तुम मेरी सांसों पर सरगम लिख दो ना,
मैं हर लम्हा तुम्हें गुनगुनाना चाहता हूँ!


साँसों में मेरी नज़दीकियों का इत्र घोल दे,
मैं ही क्यों इश्क़ ज़ाहिर करूँ तू भी कभी बोल दे!

ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में

Good Morning Love Status In Hindi 

Good Morning Love Status In Hindi Download Image

तुम जिंदगी की वो कमी हो,
जो शायद जिंदगी भर रहेगी!


न जाने क्या मासूमियत है तेरे चेहरे पर,
तेरे सामने आने से ज़्यादा तुझे छुपकर देखना अच्छा लगता है!


भुला दिया तो नज़र नही आऊंगा,
अगर साथ दिया तो उम्र भर निभाऊंगा!


हमारी मोहब्बत की हद तय न कर पाओगे तुम,
हमारी साँसे तो खत्म हो सकती है पर मोहब्बत नही!


तेरी फितरत ऐसी क्यू है ए जिंदगी,
लगती रुई सी और, चुभती सुई सी!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Good Morning Love Status In Hindi_NewDownload Image

शायद किसी लकीर में मिल जाऊं,
मुझे क़रीब से देखने दे हथेली तेरी!


आखिर कितना नशा करना होता है,
किसी का नशा उतारने के लिए!


दिल तो हर किसी के पास होता है,
लेकिन सब दिलवाले नही होते!


पता है हमें प्यार करना नहीं ️ आता मगर,
जितना भी किया है सिर्फ तुमसे ️किया है!


हम भी कुछ प्यार के गीत गाने लगे हैं,
जब से ख्वाबों में मेरे वो आने लगे हैं!


प्यार तो बहुत छोटा लफ्ज़ है,
आप में तो मेरी जान बसती है!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Best Love Status In Hindi 

Best Love Status In Hindi Download Image

तूने ज़ुल्फ़ क्या संवारी मेरी किस्मत निखर गयी,
उलझने तमाम मेरी तेरी लटों में संवर गयी!


तैरना तो आता था हमें मुहब्बत के समंदर में,
लेकिन जब उसने हाथ ही ना पकड़ा तो डूब जाना ही अच्छा था!


तुम लाख दुआ कर लो मुझसे दूर जाने की,
मेरी दुआ भी उसी खुदा से है तुझे मेरे करीब लाने की!


मत पूछ मेरे दिल को क्या हो गया,
तुझे देखते ही तेरा हो गया!


अगर मेरे पास दुनियां की सारी खुशियां होंगी,
उस वक्त भी मुझे खुवाइश तेरी ही रहेगी!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Best Love Status In Hindi_NewDownload Image

बहुत खास हो तुम मेरे लिए,
ये आंखे रोई है तुम्हारे लिए!


मोहब्बत तेरे हुस्न से नही तेरे किरदार से है,
शौक-ऐ-हुस्न होता तो बाजार चले जाते!


अगर तुम हासिल हो जाओ तो मैं ये साबित कर दूँ,
के चांद हासिल होने के बाद भी चांद ही रहता है!


मैंने जोड़ा था रिश्ता उसने तोड़ा है मुझे,
मैंने अपनाया था उसे उसने छोड़ा है मुझे!


सच्ची मोहब्बत वो होती है,
जो आपकी आत्मा को जगाती है!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર 

True Love Status In Hindi 

True Love Status In Hindi Download Image

मैंने तुम्हें मेरा जहाँ बना रख्खा हैं,
तुम मुझे अपना एक लम्हा ही बना लो!


मेरी हँसी को लोग ख़ुशी कहते हैं,
पर किसी को नहीं पता कि इस ख़ुशी की वजह तुम हो!


शुक्र है तुम मेरी ज़िन्दगी में हो,
तुमसे यह दुनिया मुझे खूबसूरत नजर आती है!


हजार मसले हो उलझे हुए ख्यालों की राहों में,
तेरी हसीं का इक सिरा मिले तो सुलझ जाते है!


इत्तेफाक से तो नहीं, हम दोनों टकराये,
कुछ तो साजिश खुदा की भी होगी!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

True Love Status In Hindi_NewDownload Image

अपनी नज़रों से कहो जरा तमीज़ से रहें,
मेरी नज़रों से लड़कर ये मोहब्बत बढा रही हैं!


बड़ी ही खूबसूरत शाम थी, वो तेरे साथ की,
अब तक खुशबू नही गई मेरी कलाई से तेरे हाथ की!


मेरी ज़िन्दगी मेरी जान हो तुम,
​सुकून का दूसरा नाम हो तुम!


वो मोहब्बत झुटी कैसे हो सकती है,
जो शुरू ही दूरियो से हुई हो!


अगर तुम हासिल हो जाओ तो मैं ये साबित कर दूँ,
के चांद हासिल होने के बाद भी चांद ही रहता है!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में


FAQs:

Q:1 व्हाट्सएप पर बेस्ट लव स्टेटस क्या है?

दिल में बस तुम रहते हो और कोई पास कैसे होगा,
याद बस तुम्हारी आती है और कोई खास कैसे होगा!


Q:2 Love Best Line क्या है?

तुमसे ही थी और तुमसे ही है,
मोहब्ब्त जो थी और मोहब्बत जो है!


Q:3 रोमांटिक लाइन क्या है?

मैं दाग हूँ, तुम चांद हो,
लाख चाह कर भी हम अलग नहीं हो पाएंगे!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में


अंत में:

उम्मीद है ये Love Status In Hindi आपके लिए एक विशेष माध्यम हैं, जिससे आप अपनी फीलिंग्स को सुंदरता से व्यक्त कर सकते हैं. अपने प्रियजनों के साथ इन विचारों को शेयर करें और उनके चेहरे पर मुस्कान लाएं.

हमें कमेन्ट कर जौर बताए की आपको हमारे यह Love Status In Hindi कैसे लगे? आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है. आशा करते है आप हमारा मोटिवेशन यूँही बनाए रखेंगे.

हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, इमेजिस, कोट्स, स्टेटस, सुविचार इत्यादि का बेहद नया कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.

हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ हो. राम राम!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Leave a Comment