Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में

Show Some Love

Sad Shayari: दोस्तों, आप की अपनी साईट पर आप सभी का तहे दिल से स्वागत है. दोस्तों, आज हम आपके साथ शेयर करने वाले है Sad Shayari In Hindi With Images का नया संग्रह.

दोस्तों, दुःख का कोई इलाज नहीं है. जब हम दुखी होते है तब कई तरह के Emotions हमारे अनादर पनपते है. दुःख को दूर करने का सबसे आसन तरिका है उसे बया करना.

यह Sad Shayari In Hindi की मदद से आप अपनी फीलिंग को शेयर कर सकेंगे और अपने दिल का बोज़ हल्का कर सकेंगे. इसी के साथ हम इमेजिस भी शेयर कर रहे है जिसको आप अपने सोशियल मीडिया साईट पर भी शेयर कर सकेंगे.

हमें उम्मीद है की Sad Shayari In Hindi आपको जरुर पसंद आएगी. हमें कमेन्ट कर अपनी राय जरुर दे. Sad Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालो के साथ जरुर शेयर करे.

Sad Shayari In Hindi पढ़ने का आनंद ले. अपने आप को हल्का महसूस करे. भगवान् से प्राथना करते है की आप जल्द ही इस ट्रोमा से बहार निकल जाए.

अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Conatct कर सकते है. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आप शुक्रिया. आपका दिन मंगलमय हो. जय श्री राम!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Shayari

Sad Shayari

Download Image

आदत सी हो गई है ऐसे जीने की,
तुम दर्द देते रहोगे और हम मुस्कुराते रहेंगे!


कुछ तो कमी है मुझ में शायद इस लिए तुझे भुला न सके,
जब भी देखता हूं चांद को रातों में याद आती है वो गुजरी हुई बातों में!


कभी कभी हम गलत नहीं होते,
बस शब्द नहीं होते, जो हमें सही साबित कर सके!


चलो बिखरने देते है ज़िन्दगी को अब,
सँभालने की भी तो एक हद होती है!


तमन्ना थी की कोई टूट कर चाहे हमे,
मगर हम खुद ही टूट गए किसी को चाहते चाहते!

ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Shayari_NewDownload Image

तेरे बदलने का दुःख नहीं है मुझको,
मैं तो अपने यकीन पर शर्मिंदा हूँ!


दिल टूटा, आँखें नम फिर भी मुस्कुराने का दम,
ख्वाब बिखरे, रास्ते खामोश, ये इश्क का दर्द है बेहिसाब!


सफर मोहब्बत का अब खत्म ही समझो,
तेरे रवइये से जुदाई की महक आती है!


जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!


सब सितारे दिलासा देते हैं,
चाँद रातों को चीख़ता है बोहत!


वो पल कभी भूलाए नहीं जाते,
जिसमे वक्त कम और लम्हे ज्यादा हो!

ये भी पढ़े: Attitude Shayari For Girls In Hindi | बेस्ट 201+ लड़कियों के लिए ऐटिटूड शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi

Sad Shayari In HindiDownload Image

काश तू पूछे मुझसे मेरा हाल-ए-दिल,
मैं तुझे भी रुला दू तेरे सितम सुना सुना कर!


तुम से अच्छे तो मेरे दुश्मन है,
जो बात बात पर कहते है तुम्हे छोड़ेंगे नहीं!


दूर जाके दूरियां बढ़ा गई, ये कैसी बेवफाई थी तुम्हारी,
गम देके उम्र भर का मुझे, अकेला तड़पने को छोड़ गई!


अजीब रंगों में गुज़री है मेरी ज़िन्दगी,
दिलों पे राज किया पर मुहब्बत को तरस गए!


चिंता मत कर बहुत दूर चला जाउंगा तुझसे,
वैसे भी बहुत परेशान है तू मुझसे!

ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર

Sad Shayari In Hindi_NewDownload Image

अजीब तरह से गुजर गयी मेरी भी ज़िन्दगी,
सोचा कुछ, किया कुछ, हुआ कुछ, मिला कुछ!


जिंदगी के रंजो गम सब खुद उठाने पड़ते हैं,
यहाँ सहारा देने वाले ही अक्सर सहारा तोड़ देते हैं!


हम जिसकी इज्जत करते है, वो हमें मजबूर समझते है,
हम जिससे बहुत प्यार करते है, वो हमें बेवकूफ़ समझते है!


हर धड़कन में एक कहानी है जो बयां हो न सकी,
तेरी यादों की ये बारिश अब भी रूह को भिगोती है!


उजड़ी हुई दुनियां को तू आबाद ना कर,
बीते हुए लम्हों को तू याद ना कर!

ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में

Sad Love Shayari

Sad Love ShayariDownload Image

थका हुआ हूँ थोड़ा, जिंदगी भी थोड़ी नाराज है,
पर कोई बात नही ये तो रोज की बात है!


मुझ से नफरत है अगर उस को तो इज़हार करे,
कब मैं कहता हूँ मुझे प्यार ही करता जाये!


सोचा ही नहीं की जिंदगी में कभी ऐसे भी फ़साने होंगे,
रोना भी जरुरी होगा और आंसू भी छुपाने होंगे!


शहर ज़ालिमों का है साहब, जरा संभल कर चलना,
यहां सीने से लगाकर, लोग दिल निकाल लेते है!


एक अजीब सी जंग है मुझमें,
कोई मुझसे ही तंग है मुझमें!

ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में

Sad Love Shayari_NewDownload Image

दूर रह कर मेरे इन बढ़ाया नही करते,
अपने यार को इस तरह यूं सताया नही करते!


सपनों का टूटना, हकीकत से मिलता है,
कभी हंसती है ज़िन्दगी, कभी रुलाती है ख़ामोशी!


हमने सोचा था की बताएंगे सब दुःख दर्द तुमको,
पर तुमने तो इतना भी न पूछा की ख़ामोश क्यों हो!


कितना मुश्किल है ज़िन्दगी का ये सफ़र,
खुदा ने मरना हराम किया, लोगों ने जीना!


तूने हमें अपना समझा नहीं कभी भी,
बेवफा तुझे याद करना छोड़ा नहीं अभी भी!

ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari

Emotional Sad ShayariDownload Image

जिनको सोच कर अकेले में मुस्कुराया करते थे,
अब उन्हीं को सोच कर अकेले में रोया करते हैं!


रात भर करवटें बदलता रहा, तेरी याद में आँसू बहाता रहा,
दिल से तेरा नाम ना जाये, ये अधूरी मोहब्बत दर्द बनके रह जाये!


एक कैद परिंदे ने कहा हमसे,
मैं भूल चुका हु उड़ान तू मुझे आजाद ना कर!


मसला तो सुकून का है,
वरना ज़िंदगी तो हर कोई काट रहा है!


कबूल ऐ करते हे तेरे कदमो मे गिरकर,
सजाए मौत मंजूर है मगर अब मोहब्बत नही करनी!

ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में

Emotional Sad Shayari_NewDownload Image

मर जाता हु जब ये सोचता हूँ,
मैं तेरे बगैर ही जी लिया!


चलो मान लिया मुझे मोहब्बत करनी नहीं आती,
लेकिन जरा ये तो बताओ तुम्हे दिल तोडना किसने सिखाया!


तुमपर भी यकीन है और मौत पर भी एतबार है,
देखते है पहले कौन मिलता है हमे दोनो का इंतजार है!


जिन्हे वक्त हो इंतजार आपका,
उसे अपनी आवाज के लिए तरसाया नही करते!


चेहरे पर सुकून तो बस दिखाने भर का है,
वरना बेचैन तो हर शख्स ज़माने भर का है!

ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में

Sad Shayari On Life

Sad Shayari On LifeDownload Image

मुस्कुराते हुए इंसान की कभी जेबे देखना,
हो सकता है रुमाल गिला मिले!


रातें लम्बी हैं और तन्हाई साथी,
खोए हुए ख्वाबों में है बहुत सी रातें बीती!


सबको खुश रखते-रखते,
हमारी खुशी ने ही खुदकुशी कर ली!


हर वक़्त मिलती रहती है मुझे अंजानी सी सज़ा,
मैं कैसे पूछू तकदीर से मेरा कसूर क्या है!


जरूरी नहीं की हम सबको पसंद आए,
बस जिंदगी ऐसे जियो के रब को पसंद आए!

ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी

Sad Shayari On Life_NewDownload Image

मैने वहां भी सिर्फ तुम्हे मांगा,
जहां लोग खुशियां मांगते है!


मैं हूँ दिल है तन्हाई है,
तुम भी होते अच्छा होता!


तुम पूछो और में बताऊ ऐसे तो हालात नहीं,
एक जरा सा दिल टुटा है और तो कोई बात नहीं!


नखरे तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
तुम जमीन पर चलोगे और हम कंधो पर!


खाकर ठोकर ज़माने की फिर लौट आए मैखाने में,
मुझे देख कर मेरे गम बोले बड़ी देर लगा दी आने में!

ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में

Dosti Sad Shayari

Dosti Sad ShayariDownload Image

न वफाएं कर सकी तू न कातिल ही बन सकी,
खंजर निकाल के बेवफा बस मरने की दुआ दे गई!


मेरे बेजुबा इश्क को गम का तोहफा दे गई,
जिंदगी बन कर आई थी और जिंदगी ही ले गई!


हर कोई परेशान है मेरे कम बोलने से,
और मै तंग हूँ मेरे अंदर के शोर से!


ज़िन्दगी की राहों में छुपा है दर्द बहुत,
हर मोड़ पर लगता है जैसे ज़िन्दगी से हारा हुआ!


हम तो खुद को तेरी मोहब्बत में मिटाते रहे,
और तुम पीठ पीछे किसी और को गले लगाते रहे!

ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में

Dosti Sad Shayari_NewDownload Image

रोने से अगर सुधर जाते हालात,
तो हमसे ज्यादा खुशनसीब कोई नहीं होता!


मुझे तेरा साथ जिंदगी भर नही चाहिए,
बस जब तक तू साथ है तब तक ज़िंदगी चाहिए!


खुद ही रोए और खुद ही चुप हो गए,
ये सोचकर की कोई अपना होता तो रोने ना देता!


हम भी फूलों की तरह कितने बेबस है,
है किस्मत से टूट जाते है कभी लोग तोड़ जाते है!


तुम्हे तो जिंदगी का हर दुःख बताया था,
तुम्हारा तो हक नही बनता था दुख देने का!

ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में

Hindi Shayari Love Sad

Hindi Shayari Love SadDownload Image

चार दिन आंखो में नमी होगी,
मैं मर भी जाऊं तो क्या कमी होगी!


जब प्यार नही था तो वफा की उम्मीद क्यूं दिखाई थी,
कत्ल करने के बहाने से बस खुद को मुमताज बता गई तू!

ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में

Hindi Shayari Love Sad_NewDownload Image

बदला नहीं हूँ मै मेरी भी कुछ कहानी है,
बुरा बन गया मै बस अपनों की मेहरबानी है!


कुछ तो है जो बदल गया जिन्दगी में मेरी,
अब आइने में चेहरा मेरा हँसता हुआ नज़र नहीं आता!


ज़िन्दगी की राहों में छुपी हैं कई राज़,
दिल के धड़कनों में है बहुत से दर्द बसा हुआ!

ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में

Sad Shayari Image

Sad Shayari ImageDownload Image

दुनिया बहुत रंगीन है मेरे दोस्त.
हर रोज़ कोई न कोई अपना रंग दिखाता है!


जो कभी समझ ही ना सका दर्द तेरा,
वो कैसे हुवा हमदर्द तेरा!


चलो मुस्कुराने की वजह ढूंढते है,
तुम हमे ढूंढो हम तुम्हे ढूंढते है!


ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो!


लौट आया हूँ फिर से अपनी उसी क़ैदे तन्हाई में,
ले गया था कोई अपनी महफ़िलों का लालच देकर!

ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में

Sad Shayari Image_NewDownload Image

दूसरों को खुश रखने की कोशिश में
अक्सर कम खुद को उदास कर लेते है!


किस मोहब्बत की बात करते हो दोस्त,
वो, जिसको दौलत खरीद लेती है!


राह देखेंगे तेरी चाहे ज़माने लग जाए,
या तू आ जाए या हम ही ठिकाने लग जाए!


तू भी आइने की तरह बेवफा निकला,
जो सामने आते गए उसी का होता गया!


दिल की दहलीज़ों में है एक अजीब सा गहरा दर्द,
हर रोज़ लगता है कि जीना हो गया है बेहद मुश्किल!

ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life

Sad Shayari In Hindi For LifeDownload Image

मैंने आजाद कर दिया हर वो रिश्ता हर वो इंसान,
जो सिर्फ अपने मतलब के लिए मेरे साथ था!


रूठा हुआ समय है छुपा हुआ एक गीत,
खोए हुए ख्वाबों में है एक अलग सा सफर बीता!


ये वो दौर है साहब जब दिल लगाना हो तो,
इंग्लिश सीखनी पड़ती है और दिल टूट जाए तो उर्दू!


जिंदगी मैं प्यार का पौधा लगाने से पहले,
ज़मीन परख लेना हर मिटटी की फितरत मैं वफ़ा नहीं होती!


ज़िंदगी में एक सोच बेमिसाल रखो,
हालात चाहे जैसे भी हो चेहरे पर मुस्कान रखो!

ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari​ In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में

Sad Shayari In Hindi For Life_NewDownload Image

बहुत देखा है जिंदगी में समझदार बनकर,
खुशी हमेशा पागल बनकर ही मिलती है!


मैं ख़ामोशी हूँ तेरे मन की तू अनकहा अलफ़ाज़ मेरा,
मैं एक उलझा लम्हा हूँ तू रूठा हुआ हालात मेरा!


ना पूछो अब किस्सा उल्फ़त एक लम्बी
कहानी है बस उनकी एक बात मानी है!


सुना है कोई है नही तुम्हारे पास मन बहलाने को,
कहो तो भेज दूँ अपना दिल फिर से दुखाने को!


घड़ी की टिक टिक को मामूली ना समझें,
ज़िंदगी के दरख़्त पर कुल्हाड़ी के वार हैं!

ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में

Sad Shayari For Boys

Sad Shayari For BoysDownload Image

बंद कर दो बना ना ये झूठी मोहब्बत का ताज महल,
सुबह होते ही बेवफा बन जाओगी!


ज़िंदगी का हर लम्हा है कठिनाईयों से भरा,
पर हौंसला है मेरा जीने का आसान तरीका!


बहुत कम लोग है जो मेरे सिल को भाते है,
और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते है!


आंसुओं की बौछारों में हैं बहुत से ख्वाब हैं टूटे,
ज़िन्दगी के सफर में है बहुत से रास्ते हैं खोए!


ये मोहब्बत करने वाले भी बहुत अजीब है,
वफ़ा करो तो रुलाते है और बेवफाई करो तो रोते है!

ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में

Sad Shayari For Boys_NewDownload Image

एक आंसू गिरते ही हंस जाती हूँ मैं,
मेरी कोशिश यही रहती है कि अब दूसरा ना गिरे!


खामोश चहरे पर हजारों पहरे होते है,
हस्ती आंखो में भी ज़ख्म गहरे होते है!


तुम क्या जानो अपने आप से कितना मैं शर्मिंदा हूँ,
छूट गया है साथ तुम्हारा और अभी तक ज़िंदा हूँ!


होठों की हँसी को न समझ हक़ीकत ऐ जिंदगी,
दिल में उतर के देख कितने टूटे हुए है हम!


इतने जालिम ना बनो कुछ तो रहम करो,
तुम पे मरते है तो क्या मार ही डालोगे!

ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में

Sad Shayari For Girls

Sad Shayari For GirlsDownload Image

मैं गुनहेगर भी हूँ तो खुद का हूँ,
मैने अपने सिवा किसी को बर्बाद नही किया!


उनकी दूरियां हैं कुछ मेल मिलाई,
जैसे तारों को है रात में सजाई!


अजनबी राहों पर है दिल खो गया,
मोहब्बत की चाँदनी भी है दूर हो गई!


आज कुछ अजनबी सा अपना वजूद लगता है,
साथ है सब मगर दिल क्यों अकेला सा लगता है!


दिल के जज्बातों में हैं छुपे अनगिनत ख्वाब,
रूठी ये ज़िन्दगी लगती है खोई हुई बात!

ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में

Sad Shayari For Girls_NewDownload Image

शौक़ से लिखती हूँ कहानी मोहब्बत की,
हाँ मैं शौकीन हूँ चाय की!


लोग कहते हैं कि बिना मेहनत कुछ पा नहीं सकते,
न जाने ये गम पाने के लिए कौन सी मेहनत कर ली हमने!


ना जाने हम किसका बुरा किए बैठे है,
की बुरा वक्त पीछा ही नही छोड़ रहा!


माना मौसम भी बदलते है मगर धीरे धीरे,
तेरे बदलने की रफ़्तार से तो हावएँ भी हैरान है!


कोई शिकवा नहीं जिंदगी से की तुम मेरे साथ नहीं,
बस खुश रहो तुम सदा मेरी कोई बात नहीं!

ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English

Heart Touching Emotional Sad Shayari

Heart Touching Emotional Sad ShayariDownload Image

कटी हुई टहनियां कहा छाव देती है,
हद से ज्यादा उम्मीदें हमेशा घाव देती है!


चूम कर मेरे कफन को उसने क्या खूब कहा,
नया कपड़ा क्या पहन लिया अब तो बात भी नही करते?


इरादा न था तुमसे बिछड़ने की,
अब मजबूरी बन गई है तुझ से दूर जाने का!


हर रात की तन्हाई में है एक गहरा दर्द,
जिंदगी की मोहब्बत में हैं कुछ अजीब सा गर्द!


अब अकेला नहीं रहा मै यारो,
मेर साथ अब मेरी तन्हाई भी है!

ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में

Heart Touching Emotional Sad Shayari_NewDownload Image

बिछी हुई ये छाँव, है सुनी सड़कों में,
मोहब्बत की कहानियों में हैं बहुत सी कई बातें!


मत पूछो शीशे से उसके टूटने की वजह,
उसने भी मेरी तरह किसी पत्थर को अपना समझा होगा!


वो किसी और से हँस हँस कर बात करता है,
तकलीफ़ में देखा था मैंने उसे, अपने साथ!


टूटा हुआ दिल बिखरे हुए सपने,
तेरे बिना जिंदगी कुछ भी नहीं लगती अपने!


सता ले ए-जिंदगी जितना सताना है,
मुझे कौन सा मुझे कौन सा इस दुनिया में दोबारा आना है!

ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में

Zindagi Sad Shayari

Zindagi Sad ShayariDownload Image

अपनी हालत का खुद एहसास नहीं है मुझ को,
मैं ने औरों से सुना है के परेशां हूँ मैं!


में इन शीशगरो से पूछता हूँ,
टुटा दिल भी जोड़ा है किसी ने!


अपनो से दिल लगाने की आदत नही रही,
हर वक्त मुस्कुराने की आदत नही रही!


करनी नही आती तुम्हे मोहब्बत फिर भी करते हो,
पाना भी नही चाहते और खोने से डरते हो!


तवक्कुल की थी हमने तुम्हारी झूठे मोहब्बत पर,
खुदा जाने फिर क्यूं बेवफा निकल गई!

ये भी पढ़े: Heart Touching Life Quotes In Hindi | Best 223+ ज़िन्दगी कोट्स हिंदी में

Zindagi Sad Shayari_NewDownload Image

हर रोज़ है सुबह मेरे लिए एक सवाल,
क्या मेरी मुसीबतों का है कोई हल!


कामयाबी के सफ़र में धुप बड़ी काम आई,
छाँव अगर होती तो कब के सो गए होते!


खोये हुए इरादे हैं बादलों के पास,
ज़िन्दगी की चादर में है सुनी एक अजीब सी बात!


बहुत जरूरी नहीं हूँ,
मैं लेकिन मेरे बगैर कुछ कमी जरूर रहेगी!


वक़्त की बेरहमी से उस वक़्त गुज़रना पड़ा,
जब आंखों में समंदर लेकर मुस्कुराना पड़ा!

ये भी पढ़े: Love Quotes In Hindi | Best 258+ हार्ट टचिंग लव कोट्स हिंदी में

2 Line Sad Shayari

2 Line Sad ShayariDownload Image

रात भर तारों से बातें करते रहे,
तेरी याद में हम चाँद से भी रूठ गए!


जानता हु वो बेवफा भी नही,
कुछ दिनों से मगर मिला भी नही!


माना की हम गलत थे जो तुझसे चाहत कर बैठे,
पर रोयेगा कभी तू भी ऐसी वफ़ा की तलाश में!


दर्द के समंदर चुप थोड़ी रहते है,
दिल टूटने से पल पल मरते है!


अपना बनाकर फिर कुछ दिनों में बेगाना कर दिया,
भर गया दिल तो मजबूरी का बहाना कर दिया!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Girls In Hindi | Best 225+ गर्ल्स एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

2 Line Sad Shayari_NewDownload Image

कोशिश तो बहुत करता हु खुश रहने की पर,
नसीब में ही खुशियां ना लिखी हो तो क्या करू!


तेरी झूठे वादों पर हमें यकीन आज भी है,
फिर क्यूं नही लौटती तुम पुराने राहों पर!


जितने दिन तक जी गई बस उतनी ही है जिन्दगी,
मिट्टी के गुल्लकों की कोई उम्र नहीं होती!


धोखे से डरता हूँ साहब इसलिए,
अकेला ही रहना पसंद करता हूँ


हर रोज़ हो रहा है कुछ नया सिख,
दिल की हर धड़कन में है बहुत सी नई राहें छुपी!

ये भी पढ़े: Attitude Status For Boys In Hindi | Best 201+ बोयज़ एटीट्यूड स्टेटस इन हिंदी

Alone Sad Shayari In English

Alone Sad Shayari In EnglishDownload Image

Main Pasand To Sabko Hun,
Lekin Jarurat Padane Par!


Jahan Kabhi Tum Hua Karate The,
Vahan Ab Dard Hota Hai!


Teri Yadon Ke Sahare Jie Jaa Rahe Hain,
Bin Tere Ham Bhi Kuchh Adhure Se Rahe Hain!


Sukun Dhundhna Hai To Khud Men Dhundho,
Logon Men Dhundhoge To Bechain Rahoge!


Louṭ Aati Hai Har Bar Dua Meri Khali,
Jane Kitani Uunchai Par Khuda Rahata Hai!

ये भी पढ़े: Struggle Motivational Quotes In Hindi | Best 222+ स्ट्रगल मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Alone Sad Shayari In English_NewDownload Image

Bahut Takalif Hoti Hai Sine Men,
Jo Dard Tune Bina Vajah Deke Gaya Tha!


Toota Hua Dil Bhi Dhadakata Hai,
Kabhi Kisi Ki Yad Men To Kabhi Kisi Ki Fariyad Men!


Nind Men Bhi Girate Hai Meri Aankhon Se Aasu,
Tum Khwab Men Bhi Mera Hath Chhod Dete Ho!


Uthakar Ful Ki Patti Najakat Se Masal Dali,
Ishare Se Kaha Ham Dil Ka Aisa Hal Karte Hain!


Musafir Ki Baton Par Aitabar Mat Karna,
Has Ke Taal Dena Bas Pyar Mat Karna!

ये भी पढ़े: Sad Quotes In Hindi | दर्दनाक 221+ सैड कोट्स हिंदी में


अंत में:

दोस्तों, आप हमारी यह Sad Shayari की मदद से अपनी फीलिंग को शेयर कर सकते है. हमें उम्मीद है की आपको यह Sad Shayari जरुर पसंद आएगी.

हमें कमेन्ट कर जरुर बताए की आपको हमारी यह सैड शायरी कैसी लगी? आपकी एक कमेन्ट हमारे लिए मोटिवेशन का काम करती है, हमारा मोटिवेशन बनाए रखने में हमारी सहायता करे.

हमारी साईट पर शायरी, स्टेटस, इमेजिस, कोट्स इत्यादि का कलेक्शन मौजूद है इसे भी जरुर पढ़े और अपने दोस्तों के साथ शेयर भी जरुर करे.

हमरे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. राधे राधे!

ये भी पढ़े: Motivational Quotes In Hindi | Best 221+ मोटिवेशनल कोट्स हिंदी में

Leave a Comment