Motivational Shayari In Hindi: दोस्तों, आपकी अपनी साईट पर आप सभी का तहे दिल से स्वागत करते है. उम्मीद है आप सब अच्छे और स्वस्थ होंगे.
आज हम आपके लिए लेकर आए है बेस्ट Motivational Shayari In Hindi Along With Images का बेहद नया संग्रह. इसे पढ़े और अपना आत्म विश्वास बढाए.
कोई भी काम करने से पहले मोटिवेशन की जरुरत पड़ती है. जिसके कारण आत्म विश्वास बढ़ता है. मोटिवेशन के लिए कोई विडिओ देखता है तो कोई स्टोरी पढ़ता है तो कोई Motivational Shayari In Hindi को पढता है.
Motivational Shayari In Hindi आपके अन्दर काम करने का नया ज़ज्बा पैदा करेगा और आप जो भी काम करने जा रहे है उसमे सफलता पाने के लिए सक्षम बन जायेंगे.
अपने आपको कम मत समजो. आप जो कर सकते है वो कोई और नहीं कर सकता. आपके अन्दर वो काबिलियत है जिसे आप अभी तक पहचान नहीं पाए.
अपनी शक्ति को पहचाने और सफलता पाए. हमें उम्मीद है आपको हमारी यह Motivational Shayari In Hindi मोटिवेट करने में जरुर हेल्प करेंगी.
Motivational Shayari In Hindi अपने दोस्तों और चाहने वालों के साथ जरुर शेयर करे. अगर आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो हमें Conatct करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. अपना और अपनो का ख्याल रखे. आगे बढे, सफलता पाए. हमेशा पोजेटिव रहे. जय श्री राम!
ये भी पढ़े: Love Shayari In Hindi | बेस्ट 181+ लव शायरी इन हिंदी
Motivational Shayari In Hindi
किसी के काम करने का एक्शन ही,
आपके अंदर मोटिवेशन लाता है!
बुरा वक्त एक ऐसी तिजोरी है,
जहां से सफलता के हथियार मिलते हैं!
तिनका-सा है हौसला बना कर रखोगे,
तभी तो बना रहेगा घौसला!
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा,
गिरकर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा!
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!
ये भी पढ़े: Sad Shayari On Life In Hindi | बेस्ट 195+ सैड शायरी ऑन लाइफ इन हिंदी
सक्सेस की सबसे खास बात है कि,
वो मेहनत करने वालों पर फिदा हो जाती है!
संघर्ष की राह पर जो चलता है वही दुनिया को बदलता है,
जिसने अंधेरे से जंग जीती है सूरज बनकर वही चमकता है!
चलो उठो, बदलो अपनी किस्मत की कहानी,
सिर ऊँचा करो, न करो हार की निराशा फिर से जीवनी!
कोशिश भी कर उम्मीद भी रख रास्ता भी चुन,
फिर इसके बाद थोड़ा सा मुक़द्दर तलाश कर!
ठोकर नहीं खाओगे तो कैसे पता चलेगा कि
आप पत्थर के बने हैं या शीशे के!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 151+ सैड शायरी इन हिंदी
Motivation Farewell Shayari In Hindi
आँख से दूर सही दिल से कहाँ जाएगा,
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!
मानो आप ही थे मेरा परिवार, और आप ही थे मेरे यार,
नहीं कोई था सीनियर आप-सा, संभाला था आपने मुझे हर बार!
विदाई की घड़ी है, हर आंख नम पड़ी है,
हर कामना हो पूरी आपकी यही शुभकामना है तहे दिल से हमारी!
आखिरी अलविदा कहते हैं हो सके तो स्वीकार कर लेना,
जब भी मिले वक्त आपको तो हमें याद कर लेना!
आपकी सोच को आवाज हम देंगे,
आपके ख्वाब को आगाज हम देंगे,
जाने पर इतना भरोसा दिलाते हैं,
आपके इरादों को परवाज हम देंगे!
ये भी पढ़े: Success Motivational Shayari In Hindi | बेस्ट 281+ सक्सेस मोटिवेशनल शायरी हिंदी में
जाते हो ख़ुदा-हाफ़िज़ हाँ इतनी गुज़ारिश है,
जब याद हम आ जाएँ मिलने की दुआ करना!
यूं तो कई लोग आते हैं और चले जाते हैं,
मगर कुछ ही यादों में जगह बना पाते हैं,
गुरु, दोस्त और सीनियर आप थे यहां,
न जाने क्यों अच्छे लोग बिछड़ जाते हैं!
आंख से दूर सही दिल से कहां जाएगा,
जाने वाले तू हमें याद बहुत आएगा!
आपको विदा करने से आँखों से मेरे आँसू आ रहे हैं,
इस हाल में आप हमें क्यों छोड़कर जा रहे है?
क्या बताऊं खूबियां आपकी विदाई पर,
महकता था दिन आपके मुस्कुराने पर,
जहां भी रहो कामयाबी की मिसाल बनो!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 168+ इमोशनल सैड शायरी इन हिंदी
Motivational Shayari On Teacher In Hindi
गुरु का महत्व कभी होगा न कम,
भले ही कर ले कितनी भी उन्नती हम!
शिक्षक के बगैर आप सभ्य और
समृद्ध समाज की कल्पना नहीं कर सकते!
आपको हमने इतना सताया,
फिर भी आपको कभी गुस्सा ना आया,
अपना पूरा कर्तव्य निभाते हुए,
अनुशासन का हमें पाठ पढ़ाया!
हर युग हर सदी में गुरू के आगे शिष्य अपना सिर झुकायेगा,
गुरू का सम्मान करने वाला सफलता का शिखर पायेगा!
शिक्षक वो मार्गदर्शक है जो,
आपके जीवन का मार्ग सुगम बनाते है!
ये भी पढ़े: Motivation Shayari In Hindi | बेस्ट 187+ मोटिवेशन शायरी इन हिंदी
आप हमें पढ़ाते हो, आप हमें समझाते हो,
हम बच्चों का भविष्य आप ही तो बनाते हो!
शिष्य पर अगर गुरू कृपा होती है तो कोई उसे हरा नहीं पाता है,
मुसीबत कितना भी बड़ा हो डरा नहीं पाता है!
शिक्षक वो किसान है,
जो दिमाग में ज्ञान के बीज बोता है!
सत्य और न्याय के पथ पर, चलना शिक्षक हमें बताते है,
संघर्षों से लड़ कर जीतना, शिक्षक हमें सिखाते है!
गुरु बिन ज्ञान न उपजै गुरु बिन मिलै न मोक्ष,
गुरु बिन लखै न सत्य को गुरु बिन मिटै न दोष!
ये भी पढ़े: Love Shayari | True Love Shayari In Hindi | बेस्ट 188+ लव शायरी
Self Motivation Motivational Shayari In Hindi On Success
भरोसा खुद पर रखो तो ताकत बन जाती है,
और दूसरों पर रखो तो कमजोरी बन जाती है!
हवाओं के भरोसे मत उड़,
चट्टाने तूफानों का भी रुख मोड़ देती हैं,
अपने पंखों पर भरोसा रख,
हवाओं के भरोसे तो पतंगे उड़ा करती हैं!
जीत तब सबसे मीठी हो जाती है,
जब आपने हार का स्वाद चखा हो!
ज़िंदगी में कुछ कर गुजरने का जुनून रखो,
वक्त बदलता है, किस्मत खुद बदल जाती है!
सफलता का रास्ता कभी आसान नहीं होता,
पर सफल होने के लिए कोशिश करना बहुत ज़रूरी होता है!
ये भी पढ़े: Sad Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ सैड शायरी इन हिंदी में
मुश्किलें हमे तब दिखती है,
जब हमारा ध्यान लक्ष्य पर नही होता!
कोई भी लक्ष्य इंसान की हिम्मत से बड़ा नहीं होता,
हारा वही है जो लड़ा नहीं!
गिरकर उठना ही ज़िन्दगी है,
हर बार टूटकर संवरना ही हौसला है!
हार मानने से पहले एक बार फिर से खुद को ज़ोर दो,
शायद तुम्हारी मेहनत तुम्हे सफलता तक पहुँचा दे!
कुछ अलग करना है तो भीड़ से हट कर चलो,
भीड़ साहस तो देती है पर पहचान छीन लेती है!
ये भी पढ़े: Attitude Shayari in Hindi | खतरनाक 189+ ऐटिटूड शायरी हिंदी में
Motivation Shayari In Hindi
अगर आप निष्फलता को अटेंशन नहीं देंगे,
तो आपको कभी भी सक्सेस नहीं मिलेगी!
होके मायूस ना आँगन से उखाड़ो ये पौधे,
धूप बरसी है यहाँ तो बारिश भी यही पे होगी!
खुद पर भरोसा करने का हुनर सीख लो,
सहारे कितने भी सच्चे हो एक दिन साथ छोड़ ही जाते है!
मंजिल की ओर कदम बढ़ाते रहना,
हार मानने की सोच को दूर भगाते रहना!
लक्ष्य को पाने के लिए यदि हम तन, मन और धन लगा देते हैं,
सच कहता हूँ दोस्तों, कुंडली के सितारे भी अपनी जगह बदल देते हैं!
ये भी पढ़े: Boys Attitude Shayari In Hindi | खतरनाक 241+ बॉय ऐटिटूड शायरी हिंदी में
हर मुश्किल को चुनौती मानो,
और उसे पार करके अपनी ताक़त दिखाओ!
बिना संघर्ष के कोई महान नहीं होता,
पत्थर पर जब तक चोट न पड़े, पत्थर भी भगवान नहीं होता!
जिस-जिस पर यह जग हंसा है,
उसी ने इतिहास रचा है!
समुंदर में उतर लेकिन उभरने की भी सोच,
डूबने से पेहले गेहराई का अंदाज़ा लगा!
झूठी बातों पे जो वाह वाह करेंगे,
वही लोग आपको तबाह करेंग!
ये भी पढ़े: Suvichar Gujarati | બેસ્ટ 201+ ઝીંદગી બદલી દેશે આ ગુજરાતી સુવિચાર
Motivational Quotes In Hindi Shayari
जब रास्तों पर चलते चलते मंजिल का
ख्याल ना आये तो आप सही रास्ते पर है!
हवाओं से कह दो अपनी औकात में रहे,
हम परों से नहीं हौसलों से उड़ते हैं!
मंजिलें क्या है रास्ता क्या है?
हौसला हो तो फासला क्या है?
सादा जीवन उच्च विचार यही है,
जिंदगी पर विजय पाने का ब्रह्मास्त्र!
नसीब जिनके ऊंचे और मस्त होते हैं,
इम्तिहान भी उनके जबरदस्त होते है!
ये भी पढ़े: Suvichar In Hindi | 189+ जिंदगी बदलने वाले सुविचार हिंदी में
हर कठिनाई से लड़ो, हर मुश्किल को अपनाओ,
साहस और उम्मीद से, जीत आपकी बनाओ!
निगाहों में मंजिल थी गिरे और गिर कर संभलते रहे,
हवाओं ने बहुत कोशिश करी लेकिन चिराग आँधियों में भी जलते रहे!
जिसने भी खुद को खर्च किया है,
दुनिया ने उसी को गूगल पर सर्च किया है!
मत बैठ आशियाँ में परों को समेट कर,
कर हौसला खुली फिज़ाओं में उड़ान का!
किस्मत मौका देती है,
लेकिन मेहनत सबको चौंका देती है!
ये भी पढ़े: True Love Love Shayari | बेस्ट 151+ सच्चे प्यार की शायरी हिंदी में
Motivation Shayari In Hindi 2 Line
अगर ख्वाईश कुछ अलग करने की है,
तो दिल और दिमाग के बीच बगावत लाजमी है!
मिल ही जाएगी मंजिल भटकते भटकते,
गुमराह तो वो हैं जो घर से निकले ही नहीं!
मंज़िल पाना तो बहुत दूर की बात हैं,
गुरूर में रहोगे तो रास्ते भी न देख पाओगे!
सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए!
यूँ जमीन पर बैठकर क्यूँ आसमान देखता है,
पँखों को खोल जमाना सिर्फ उड़ान देखता है!
ये भी पढ़े: Badmashi Shayari in Hindi | खतरनाक 221+ बदमाशी शायरी हिंदी में
हर कठिनाई से लड़ो, हर मुश्किल को अपनाओ,
साहस और उम्मीद से, जीत आपकी बनाओ!
मंजिल उन्हीं को मिलती है जिनके सपनों में जान होती है,
पंख से कुछ नहीं होता हौसलों से उड़ान होती है!
साहिल के सुकूँ से किसे इंकार है लेकिन,
तूफ़ान से लड़ने में मज़ा और ही कुछ है!
कड़ी से कड़ी जोड़ते जाओ तो जंजीर बन जाती है,
मेहनत पे मेहनत करते जाओ तो तकदीर बन जाती है!
जिस काम में काम करने की हद पार ना हो,
फिर वो काम किसी काम का नहीं!
ये भी पढ़े: Mood Off Shayari In Hindi | बेस्ट 184+ मूड ऑफ़ शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi 2 Line
मत हो हताश, तू इंसान है,
तू चाहे तो तेरे क़दमों में सारा जहान है!
गम के अंधेरों में खुद को बेकरार ना कर,
सुबह जरूर आएगी सुबह का इंतजार कर!
जितना कठिन संघर्ष होगा,
जीत उतनी ही शानदार होगी!
कोई नामुमकिन सी बात को मुमकिन करके दिखा,
खुद पहचान लेगा जमाना भीड़ से तू अलग चलके दिखा!
चाहो तो चंदा भी तारों से हाथों में लाओ,
आसमान को छूने की हौसला रखो और सपनों को पाओ!
ये भी पढ़े: Bewafa Shayari In Hindi | बेस्ट 201+ बेवफा शायरी हिंदी में
सफलता का मुख्य आधार,
सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास है!
हौसले भी किसी हकीम से कम नहीं होते,
हर तकलीफ़ में ताक़त की दवा देते है!
रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस लोग हिम्मत हार जाते हैं!
सफलता तक पहुंचने के लिए,
असफलता की रहो से गुजरना पड़ता है!
अगर आप खुद से प्रतिस्पर्धा करते रहेंगे,
तो आप हमेशा सुधारते रहेंगे!
ये भी पढ़े: Status In Hindi | Attitude Status In Hindi | बेस्ट 200+ स्टेटस इन हिंदी
Best Motivational Shayari In Hindi
भूखा पेट, खाली ज़ेब और झूठा प्रेम,
इंसान को बहुत कुछ सिखा देता हैं!
किस्मत सिर्फ महेनत से बदलती हैं मेरे दोस्त,
बैठ कर सोचते रहने से नहीं!
उड़ान तो भरनी ही हैं चाहे कितनी बार गिरना पड़े,
सपने तो पूरे करने ही हैं, चाहे रातों की नींद कम करनी पड़े!
अपनी मंजिल की ओर बढ़ते जाओ, दिल से न डरो,
खुदा हर समय तुम्हारे साथ है, इस विश्वास को बरकरार रखो!
समस्याएं हमारे जीवन में बिना किसी वजह के नहीं आती,
उनका आना इशारा है कि हमें जीवन में और आगे बढ़ाना है!
ये भी पढ़े: Thought Of The Day In Hindi | बेस्ट 301+ थॉट ऑफ़ द डे हिंदी में
तू रख यक़ीन बस अपने इरादों पर,
तेरी हार तेरे हौसलों से तो बड़ी नहीं होगी!
ज़िन्दगी छोटी नहीं होती बस हमारी ख्वाइश बदल जाती है,
उसी तरह कोई बुरा नहीं होता बस हमारी सोच बदल जाती है!
जो सही करने की हिम्मत उसी में आती है,
जो गलती करने से नहीं डरते है!
तुम चलने का हौसला तो करो दिशाएं बहुत हैं,
कांटों की फ़िक्र मत करो तुम्हारे साथ दुआएं बहुत हैं!
जिस दिन आपने अपनी सोच बड़ी कर ली,
बड़े-बड़े लोग आपके बारे में सोचना शुरू कर देंगे!
ये भी पढ़े: Reality Life Quotes In Hindi | बेस्ट 221+ लाइफ कोट्स हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi For Success
जिसकी काँटों में भी चलने की जिद्द होती है,
इस जमाने में उसी की तरक्की होती है!
होना है सफल,ये ज़िद कर लो तुम,
कल तुम्हारा सवर जाएगा,बस आज मेहनत कर लो तुम!
जिंदगी की राह में हर कदम पर तैयारी से भरोसा रखो,
चमकते सितारों की तरह उजाला बनो, और सपनों को हकीकत बनाओ!
हमारा भविष्य इस बात पर निर्भर करता है,
कि आज आप क्या कर रहे है!
जंग में कागज़ी अफ़रात से क्या होता है,
हिम्मतें लड़ती है तादाद से क्या होता है!
ये भी पढ़े: One Sided Love Quotes In Hindi | Best 121+ एकतरफा प्यार कोट्स हिंदी में
सफलता सही निर्णय के बाद आती है,
और सही निर्णय असफलता के बाद!
तब तक अपने काम पर काम करें,
जब तक की आप सफल नहीं हो जाते!
जो चीज़ किसी ने मेहनत से हासिल की हो,
वो आप अपनी ख्वाहिश से हासिल नहीं कर सकते!
जीत हासिल करनी हो तो क़ाबिलियत बढ़ाओ,
क़िस्मत की रोटी तो कुत्तों को भी मिला करती है!
बुरा वक्त नही बुरे हालात होते है,
दिल साफ रखो तो खुदा भी पास होता है!
ये भी पढ़े: Dard Bhari Shayari In Hindi | Best 225+ दर्दभरी शायरी हिंदी में
2 Line Motivational Shayari In Hindi
अकेले चलने का साहस रखो जनाब,
कामयाबी एक दिन आपके कदमो में होगी!
क बड़े पहाड़ पर चढ़ने के बाद यह पता चलता है कि,
अभी ऐसे कई पहाड़ चढ़ने के लिए बाकी है!
सबब तलाश करो अपने हार जाने का,
किसी की जीत पर रोने से कुछ नहीं होगा!
जितने ख़राब हालातो से आप लड़ेंगे,
कामयाबी उतनी ही बड़ी होगी!
नसीब का तो पता नहीं लेकिन,
अवसर जरूर मिलती है मेहनत करने वालों को!
ये भी पढ़े: Life Shayari In Hindi | Best 221+ लाइफ शायरी हिंदी में
समय बहरा है कभी किसी की नही सुनता,
लेकिन अंधा नही है, देखता सबको है!
तू खुद की खोज में निकल, तू किस लिए हताश हैं,
तू चल तेरे वजूद की, समय को भी तलाश हैं!
चलो अपनी तकदीर को एक नया मोड देते हैं,
जी तोड़ मेहनत से मंजिल की कठिनाई को तोड़ देते हैं!
आगे बढ़ो, नई उड़ान भरो,
सपनों की खिड़कियों को खोलो, और दिल से मुस्कुराओ!
आये हो निभाने को जब किरदार ज़मीं पर,
कुछ ऐसा कर चलो के ज़माना मिसाल!
ये भी पढ़े: Pyar Bhari Shayari In Hindi | Best 245+ प्यारभरी शायरी हिंदी में
Shayari For Motivation In Hindi
हीरे को परखना है तो अँधेरे का इंतज़ार करो,
धुप में तो काच के टुकड़े भी चमकते है!
जिसने भी किया है कुछ बड़ा,
वो कभी किसी से नहीं डरा!
दुनिया का सबसे मोटिवेशन,
किसी खास के द्वारा किया गया रिजेक्शन होता है!
खुद की तरक्की में इतना वक़्त लगा दो,
की दूसरे की बुराई करने का वक़्त ही न मिले!
मनुष्य की सबसे बड़ा शिक्षक,
उसकी गलतियां होती हैं!
ये भी पढ़े: Emotional Sad Shayari In Hindi | Best 124+ इमोशनल सैड शायरी हिंदी में
ज़िंदगी जब जख्म पे जख्म दे तो हँस कर हमें,
आज़माइश की हदों को आज़माना चाहिए!
जिंदगी मिली है तो कुछ बन के दिखाऊंगा,
आज वक़्त खराब है तो क्या हुआ जनाब,
कल बदल कर दिखलाऊंगा!
या तो आप अपनी जर्नी में लग जाओ,
नहीं तो लोग आपको अपने जर्नी में शामिल कर लेंगे!
संघर्ष प्रगति का आमंत्रण है जो इसे स्वीकारता है,
उसका जीवन निखर जाता है!
जिद्द करना सीखो जो लिखा नहीं है,
मुकद्दर में उससे हासिल करना सीखो!
ये भी पढ़े: Broken Heart Shayari In Hindi | Best 221+ ब्रोकन हार्ट शायरी हिंदी में
Motivational Shayari In Hindi For Students
जब पढ़ते-पढ़ते राते छोटी लगे,
तो समझ लेना जीत का जुनून सर पर सवार है!
जब तक जीना, तब तक सीखना,
अनुभव ही जगत में सर्वश्रेष्ठ शिक्षक हैं!
सामने हो मंजिल, तो रास्ते न मोड़ना,
जो भी मन में हो वो, सपना न तोड़ना,
कदम कदम पे मिलेगी मुश्किल आपको,
बस सितारे चुनने के लिए जमीन मत छोड़ना!
वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे!
खुदी को कर बुलंद इतना कि हर तक़दीर से पहले,
खुदा बंदे से खुद पूछे बता तेरी रजा क्या है!
ये भी पढ़े: 2 Line Shayari In Hindi | 152+ बेस्ट दो लाइन शायरी हिंदी में
जीवन मे अभी असली उड़ान बाकी है,
हमारे इरादों का अभी इम्तिहान बाकी है!
चिंतन करो, चिंता नहीं,
नए विचारों को जन्म दो!
हिम्मत कभी न हारना, मेरे दोस्त क्योंकि, बहुत आगे जाना हैं,
जो कहते थे, तेरे से न होगा, उन्हें भी, बहुत कुछ दिखाना है!
हम भी दरिया हैं हमें अपना हुनर मालूम है,
जिस तरफ भी चल पड़ेंगे रास्ता हो जाएगा!
बेहतर से बेहतर कि तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर कि तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर कि चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो!
ये भी पढ़े: Good Morning Quotes In Hindi | Best 289+ गुड मोर्निंग कोट्स हिंदी में
Student Motivational Shayari In Hindi
बदल जाओ वक्त के साथ या वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो!
समस्याएं हमारे जीवन मे बिना किसी वजह के नहीं आती,
उनका आना इशारा है की हमें अपने जीवन मे कुछ बदलना है!
कैसा डर है, जो दिन निकल गया
अभी तो पूरी रात बाकी है,
यूँ ही नहीं हिम्मत हार सकता मैं,
अभी तो कामयाबी से मुलाकात बाकी है!
जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,
किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,मजबूत इतना इरादा करो!
मैं कर सकता हूं इस उम्मीद के साथ,
किसी भी कार्य को करने से सफलता का मिलना तय है!
ये भी पढ़े: Attitude Quotes In Hindi | जबरदस्त 205+ एटीट्यूड कोट्स हिंदी में
जिद है तो हर मुश्किल आसान,
कभी ना हारो, बनो महान!
इंतजार करने वाले को सिर्फ उतना ही मिलता है,
जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है!
परिंदों को मंजिल मिलेगी यक़ीनन,
ये फैले हुए उनके, पंख बोलते हैं,
वे लोग अक्सर खामोश रहते हैं,
ज़माने में जिनके हुनर बोलते हैं!
न पूछो कि मेरी मंजिल कहां है,
अभी तो सफर का इरादा किया है,
न हारुंगा हौसला उम्र भर,
ये मैंने खुद से वादा किया है!
मैं अकेला ही चला था जानिब-ए-मंज़िल मगर,
लोग साथ आते गाए और करवा बंटा गया!
ये भी पढ़े: Love Status In Hindi | Best 224+ लव स्टेटस हिंदी में
Motivational Shayari In English Hindi
Sangharsh Insan Ko Majabut Banata Hai,
Fir Chahe Vo Kitana Bhi Kamjor Kyon Na Ho!
Har Mushkil Ko Chunouti Mano,
Our Use Par Karake Apani Takat Dikhao!
Jinake Honthon Pe Hansi Panv Men Chhale Honge,
Vahi Log Apani Manzil Ko Pane Vale Honge!
Kashtiyan Badalane Ki Jarurat Nahin,
Disha Ko Badalo To Kinare Khud-B-Khud Badal Jate Hain!
Agar Suraj Ke Tarah Jalana Hai,
To Roj Ugana Padega!
ये भी पढ़े: Love Shayari In English | Best 2 Line Love Shayari In English
Ghayal To Yahan Har Parinda Hai,
Magar Jo Fir Ud Saka Vahi Jinda Hai!
Khud Ke Sapano Ke Piichhe Itana Bhago,
Ki Ek Din Tumhe Pana Logo Ke Lie Sapana Ban Jae!
Aadami Bada Ho Ya Chhota Koi Fark Nahin Padata,
Usaki Kahani Badi Honi Chahie!
Mere Hathon Ki Lakiron Ke Izafe Hai Gavah,
Maine Patthar Ki Tarah Khud Ko Tarasha Hai Bahut!
Chamak Sabako Nazar Aati Hai,
Andhera Koi Nahin Dekh Pata!
ये भी पढ़े: Sad Status In Hindi | दर्द भरे 223+ सैड स्टेटस हिंदी में
FAQs:
Q:1 बेस्ट मोटिवेशनल लाइन क्या है?
“वक्त का काम तो गुजरना है,
अच्छा है तो शुक्र करो, बुरा है तो सब्र!”
Q:2 किसी को मोटिवेट कैसे करें शायरी?
“गिरना अच्छा है, औकात का पता चलता है,
हाथ थामे रखने वाले कितने है, इस बात का पता चलता है!”
Q:3 बेस्ट टू लाइन कोट्स क्या हैं?
“जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है,
मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी!”
Q:4 दुनिया का सबसे अच्छा सुविचार कौन सा है?
“किसी के पैरों में गिरकर प्रतिष्ठा पाने के बदले,
अपने पैरों पर चलकर कुछ बनने की ठान लो!”
अंत में:
दोस्तों, हमें उम्मीद है की आपको हमारी यह Motivational Shayari In Hindi बेहद पसंद आई होंगी. हमें कमेन्ट कर अपनी राय जरुर दे. आपकी एक कमेन्ट हमें उत्साह से काम करने की प्रेरणा देती है.
हमारी साईट पर आपके लिए शायरी, कोट्स, इमेजिस, सुविचार इत्यादि का कलेक्शन मौजूद है, इसे भी जरुर पढ़े और शेयर भी करे.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए आपका शुक्रिया. आपका दिन शुभ रहे. राधे राधे!
ये भी पढ़े: Alone Sad Quotes In Hindi | Best 287+ अकेलापन सैड कोट्स हिंदी में